अग्रसेन जी महाराज

अग्रवाल समाज पाचोरा का परिचय

कुल देवी महालक्ष्मी एवं कुल प्रवर्तक १००८ महाराजा श्री अग्रसेन जी को नमन, पाचोरा एवं आस पास के सभी अग्र बंधुओ का हार्दिक अभिनंदन। जय अग्रसेन | जय अग्रोहा | जय अग्रवाल

पाचोरा यह शहर महाराष्ट्र के जलगांव जिलें मे स्थित है! यहाँ कुल आबादी दो लाख के ऊपर है! पाचोरा यह शहर मुंबई नागपुर हाईवे तथा सेंट्रल रेलवे के मुंबई से भुसावल जंक्शन ट्रैक के बिच है! साथ ही पाचोरा से जामनेर जाने के लिए एक छोटी से रेलवे ट्रैन है जो की अंग्रेजों के ज़माने से है! पाचोरा यह भी एक रेलवे जंक्शन है! पाचोरा से कई सारे छोटे गांव सटे हुए है, जिसके कारण यहाँ एक बड़ी व्यापारी बाजारपेठ है!

यहाँ से नज़दीक ही १४ किमी पर भडगांव तालुका है, लेकिन उसकी कोई भी कार्यक्षेत्र एवं बाजारपेठ पाचोरा ही आता है! और वहा पर भी अग्रवाल समाज के १०-१२ घर है और वो भी पाचोरा के अग्रवाल समाज से जुड़े हुवे है!

अग्रसेन जी महाराज

पाचोरा अग्रवाल समाज में कुल ९० घर है, जिनकी कुल जन संख्या ७०० है! यहाँ पर संपूर्ण अग्रवाल समाज एक परिवार की तरह है! यहाँ हर साल अग्रसेनजी की जयंती, दशहरा, गणगौर, दीपावली त्योहार पर सार्वजनिक अन्नकूट एक साथ मनाया जाता है।

यहाँ पर अग्रवाल समाज की एक प्रमुख कार्यकारिणी है, और उनका साथ देने के लिए अग्रवाल युवा मंच, युवती मंच, अग्रलक्ष्मी बहु मंडल, अग्रवाल महिला मंडल है! जो अपने-अपने तरीके से साल भर सार्वजनिक, सामाजिक और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

पाचोरा अग्रवाल समाज ने संपूर्ण पाचोरा-भडगांव तालुके में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है! यहाँ पर समाज में कई डॉक्टर, इंजिनीर्स, सी.ए., वकील, बैंक में तथा अन्य क्षेत्रों में सर्विस के साथ ही ऑइल मिल, जिनिंग प्रेसिंग, दूध डेरी और आड़त, कपडा व्यापार, किराणा भुसार, बारदान, पान मसाला, एजेंसी लाइन, मोबाइल शॉपी, शेयर मार्केट जैसे विभिन्न व्यापारोंसे जुड़े हुवे है, और बहोत ही सफल तरीके से अपने अपने क्षेत्र में प्रथम श्रेणी में है

इसी तरह पत्रकारिता तथा रोटरी, रोटरेक्ट, जेसिस, लायंस क्लब जैसे संगठनों में, सार्वजानिक मंडल और गौ सेवा में यहाँ के अग्रवाल बांधव अग्रणी है! इसके साथ ही अग्रवाल बंधुओं के अपने बहुउद्देशीय संगठन और गौशाला भी हैं। बैंक, मार्किट कमिटी, एम.आय.डी.सी., तथा विभिन्न व्यापारी संघटनों में अध्यक्ष, सचिव, जैसे पदोंपर है, साथ ही राजकीय क्षेत्र में भी विशेष प्रभाव है

इसी के चलते पाचोरा शहर में एक महाराजा अग्रसेन चौक, नगर पालिका द्वारा संचलित शहर के मध्य भाग में स्थित काम्प्लेक्स को भी महाराजा अग्रसेन संकुल नाम रखा गया है।